बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरीखेड़ा से धान की पौध उखाड़ने गयी 48वर्षीय महिला को सांप ने काट लिया।परिजन आनन फानन महिला को इलाज के लिए 50 शैय्या अस्पताल बकेवर लेकर आये। ग्राम बेरीखेड़ा निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि उनकी 48 वर्षीय पत्नी सागवती बुधवार की सुबह अपने खेतो में खड़ी धान की नर्सरी से जैसे ही पौध उखाड़ने लगी कि तभी पत्नी को हाथ में जहरीले सांप ने काट लिया जिससे महिला वेहोश होकर जमीन पर गिर गई। परिजन आनन फानन इलाज के लिए 50 शैय्या अस्पताल बकेवर लेकर आये जहाँ महिला का ई एम ओ डाक्टर सत्येंद्र शाहू के द्वार इलाज किया जा रहा है।