नोएडा में चल रही भव्य श्री शिव पुराण कथा में पहुंचे भाजपा के सांसद सुरेंद्र सागर,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता व सुमित्रा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. बी के गुप्ता ने पूजा अर्चना कर लिया भगवान शिव जी का आशीर्वाद

0
18

नोएडा।दिनांक 28 जुलाई 2024 को श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोएडा में श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा के बारे में बताया करवा चौथ में कौन से चंद्रमा की पूजा होती है भादो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का चंद्रमा क्यों नहीं देखा जाता है भगवान भोलेनाथ के 11 अवतार की कथा और भगवान गणेश जी के प्रकट होने की कथा का वर्णन किया एवं सभी भक्तो से पार्थिव शिव लिंग की पूजा भी करवाई इस अवसर पर कथा मैं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के सांसद सुरेंद्र नागर जी, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी, सुमित्रा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर बी के गुप्ता जी, जिला मंत्री राजीव त्यागी जी, उपस्थित रहे कथा विश्राम पर भगवान की आरती कर आशीवार्द लिया इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग ,अध्यक्ष सुधीर चन्द्र पोरवाल , प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, शाहदरा से नरेश चन्द्र पोरवाल, योगेश पोरवाल,शिव प्रकाश पोरवाल, सर्वेश पोरवाल,राजेन्द्र पोरवाल, दीपक पोरवाल, गप्पू पोरवाल, नीलम पोरवाल,अर्चना पोरवाल,डॉ शैलेंद्र पोरवाल, तृप्ता पोरवाल, अवनेश त्यागी,अमित पोरवाल , अमित अग्रवाल, अनिल गोयल, लता गोयल,नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, धरमवीर बंसल, मयंक पोरवाल, राकेश खंडेलवाल, राजेन्द्र पोरवाल खोरा, मनोज गुप्ता ,सुशीला शर्मा,विनय गुप्ता, विधा गर्ग,अर्चना पोरवाल,रूवी गुप्ता, पूनम गुप्ता एडवोकेट, ऋतु सिन्हा,इंदू यादव, गुडिया जी, मुनेश त्यागी, शोभा तिवारी , नीलम गर्ग, ज्योति पोरवाल, मीनू पोरवाल, सुनील पोरवाल,मनोज पोरवाल, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, शिखा पोरवाल,आशा गुप्ता आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया
सुधीर चन्द्र पोरवाल
अध्यक्ष – शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here