सैंफई,इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई में दंत संकाय के अंतर्गत नवनिर्मित ओरल मैक्सिलोफेशियल विभाग का उद्घाटन कुलपति प्रो.डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने फीता काट कर किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस विभाग द्वारा लोगों को ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की भी सुविधाएं मिलेंगी जो की दंत चिकित्सा की कड़ी में महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और विभाग द्वारा आम लोगों को बेहतर इलाज हमारे प्रशिक्षित दंत चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया जाएगा।
“मैक्सिलोफेशियल सर्जरी” क्या है
मैक्सिलोफेशियल सर्जरी एक विशेष प्रकार की दंत चिकित्सा है। इसमें आपके चेहरे,जबड़े या मुंह की बीमारियों,चोटों और दोषों को ठीक करने के लिए विशेष सर्जरी की जाती है।मैक्सिलोफेशियल सर्जन उन्नत विशेषज्ञ होते हैं जो निम्न समस्याओं का निदान और उपचार करते हैं।आपके जबड़े और चेहरे के निचले हिस्से (मैक्सिलोफेशियल क्षेत्र) की हड्डियां और ऊतक,आपके मुंह की छत (तालु) दाँत का आपरेशन व उपचार इस विभाग द्वारा किया जाएगा।
दंत संकायाध्यक्ष प्रो.डॉ.अतुल कुमार ने बताया कि अक्सर रोड एक्सीडेंट या चोट में चेहरा विकृत हो जाता है या हड्डी टूट जाती है तो मरीज को इस तरह की मैक्सिलोफेशियल सर्जरी करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि यही सर्जरी यदि किसी निजी चिकित्सालय में कराई जाए तो लाखों रुपए खर्च होते हैं अब यह सर्जरी हमारे यहां बहुत ही कम खर्चे पर की जाएगी जिससे आम लोगों को लाभ होगा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।कार्यक्रम में कुलपति डॉ.रमाकांत,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसपी सिंह, संकायाध्यक्ष डॉ.आदेश कुमार,डॉ.आईके शर्मा,डॉ. विजय,डॉ.प्रेरणा,डॉ.राहुल, डॉ.अनुज,डॉ.गौरव आदि उपस्थित रहे।