Homeप्रदेशपाँच दिवसीय चिकित्सक प्रशिक्षण का हुआ समापन

पाँच दिवसीय चिकित्सक प्रशिक्षण का हुआ समापन

जसवन्तनगर,इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सीएचसी पर सम्पन्न हुआ जिसमें 30 से ज्यादा स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया समापन पर सीएमओ ने सभी को प्रमाण पत्र दिए।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ.गीताराम ने समस्त सीएचओ ने कहा कि ट्रेनिंग में जो सीखा,उसका लाभ आम लोगों दें। उन्होंने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को ट्रेनिंग के दौरान सामुदायिक स्वा० केन्द्र पर मानसिक हेल्थ, न्यूरो साइन्स व सबएस्ट्रन्ट एबूज की प्रशिक्षण केन्द्र में दिया गया जिसमे मानसिक रोग की तीन दिन,नाक काल कान गला का एक दिन की आँख की एक दिन की ट्रेनिंग दी गयी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में इन समस्या से निजात मिल सकता है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य में एन्जाइटी,डिप्रेशन,मेनिया, ओ०सी०डी०,ए डी एच डी जो बच्चों की समस्या व अन्य बिमारियों की जानकारी के तौर में ट्रेनिंग दी गई व ग्रामीण क्षेत्र में आँख की समस्या मुख्यता गंदगी के कारण हो जाती है जिससे बचाव की ट्रेनिंग दी गयीं,साथ में नाक की समस्या में विस्तार में ट्रेनिंग दी गयी। नाक से खून आना, साइनस व रनिंग नोस होना व आँख में मोतियाबिंद ब कन्जेकट्राविस,ड्राई आँख के साथ आँख की मुख्य बीमारियों में चर्चा करने की गयी इसके बाद जब पाँच दिवसीय ट्रेनिंग पूर्ण हो गई तो बुधवार की दोपहर में सीएचसी पर पहुँचे सीएमओ डॉ. गीताराम ने सभी ट्रेनी सीएचओ को सर्टिफिकेट दिए और हम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर सकेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे स्वास्थ्य सेवाओं मे बढ़ोतरी और बेहतर सुविधा दे पाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि अब हम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर सकेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे स्वास्थ्य सेवाओं मे बढ़ोतरी और बेहतर सुविधा दे सकेंगे।

इस दौरान समापन के अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुशील कुमार,फार्मासिस्ट भूपेन्द्र सिंह,सुनील कुमार के साथ सर्टिफिकेट लेने वालो में सीएचओ शालिनी,दीपिका, कल्पना,सरिता,मनीषा, चित्रा,दयावंती,राखी, दिव्यांशी मिश्रा,सारथी वर्मा,मनीषा सिंह,शिवानी, आयुष शुक्ला,आशीष चतुर्वेदी,यतेन्द्र दीक्षित, विष्णु शर्मा,ओमकार दुबे, आशुतोष दुबे,अनूप कुमार, पंकज गौतम,अरसद,पवन, रंजीत,राजेश,अनिल आदि सामुदायिक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular