लवेदी,इटावा। लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नगला मर्दान में एक महिला को गाँव के ही एक युवक समेत उसके पुत्र व पत्नी ने जानवर चराने की मना करने पर मार पीट करके घायल कर दिया। घायल पीड़ित महिला ने मामला दर्ज कराया है।
इस सम्बंध में ग्राम नगला मर्दान निवासी रामकली पत्नी रामधन ने लवेदी थाना पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने जानवर खेतों में चराने को छोड़ती है। तो गाँव के ही मलखान सिंह पुत्र सुन्दरलाल व उसके पुत्र विनीत उर्फ गप्पे व पत्नी मीना से साथ में अपने जानवर न चराने को कहा तो इसी बात पर उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर मुझे लाठी डन्डों से गाली गलौज करते हुए मारपीट करके घायल कर दिया वहीं तीनों ने जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित महिला की इस तहरीर पर थाना पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी।