भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को हिंदी साहित्य के महान पुरोधा मुंशी प्रेमचंद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर संस्था के नन्हें मुंहे छात्र छात्राओं ने मुंशी प्रेमचंद के पोस्टर बना कर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें याद किया।इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि मुंशी प्रेमचंद का जन्म वाराणसी के पास लमही नामक ग्राम में एक साधारण कायस्थ परिवार में हुआ था,बचपन से ही वे असीम प्रतिभा के धनी थे उनका बचपन का नाम धनपत राय था बाद में उन्होंने नवाब राय के नाम से अपनी लेखनी चलाई किंतु अंग्रेजों की नजर में चढ़ जाने के उपरांत उन्होंने मुंशी प्रेमचंद के नाम से लिखना शुरू कर दिया उनके लिखे हुए उपन्यास दबे कुचले एवं सर्वहारा वर्ग के जीवन संघर्ष को चित्रित करते हैं एवं दिल को मार्मिक रूप से स्पर्श करते हैं इनमें मुख्य रूप से कर्मभूमि,निर्मला,गोदान, गबन,कफन,पूस की रात, नमक का दरोगा,पंच परमेश्वर एवं दो बैलों की कथा आदि प्रमुख हैं और विश्व में भी इनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है। संस्था के शिक्षकों ने सभी छात्रों को उनकी कृतियों से परिचित कराते हुए उनको पढ़ने के लिए प्रेरित किया।