संवाददाता अजीतमल औरैया। विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत सिकरोडी में एनडीआरएफ की टीम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं 8 वी एनडीआरएफ गाजियाबाद टीम के संयुक्त प्रयास से ग्राम सिकरोडी तहसील अजीतमल में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम FAMEX फामेक्स का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम वासियों को बाढ़ आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उपायों के बारे में जानकारी दी गई तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओ से बचाव हेतु उपयोगी तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि इमरजेंसी के समय ससुरक्षित स्वयं अथवा अन्य व्यक्तियों / परिवार को बचाकर जान–माल की सुरक्षा की जा सके। उक्त कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी,आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार, लेखपाल आनंद कुमार आदि अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।