Homeप्रदेशऔचक निरीक्षण: चिकित्सक फार्मासिस्ट और हेल्थ सुपरवाइजर मिले अनुपस्थित, एसडीएम के निरीक्षण...

औचक निरीक्षण: चिकित्सक फार्मासिस्ट और हेल्थ सुपरवाइजर मिले अनुपस्थित, एसडीएम के निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

भरथना,इटावा- भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में उपजिलाधिकारी को तीन चिकित्सक,हेल्थ सुपरवाइजर व फार्मासिस्ट सहित पाँच स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। चिकित्सालय में जगह-जगह गन्दगी देख एसडीएम का पारा चढ गया। अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।भरथना सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर गुरूवार को स्वास्थ्य कर्मियों में उस समय हडकम्प मच गया, जब उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव औचक निरीक्षण करने पहुँच गये।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम को तैनात चिकित्सकों में तीन चिकित्सक,एक हेल्थ सुपरवाइजर व एक फार्मासिस्ट सहित कुल पाँच स्वास्थकर्मी अनुपस्थित मिले। जिनकी अनुपस्थिति पर उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री श्रीवास्तव ने चिकित्सालय परिसर में संचालित हौम्योपैथिक चिकित्सालय, आयुर्वेद चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वार्ड,ओपीडी,इमरजेंसी, ब्लड जाँच केन्द्र,टीवी कक्ष,इमरजेंसी,एक्सरे कक्ष,दवा वितरण,पर्चा पंजीकरण कक्ष,वैक्सीन कक्ष सहित मातृत्व एवं शिशु केन्द्र का भी निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन किया।

जिसमें हेल्थ सुपरवाइजर के रजिस्टर अभिलेख अधूरा पाया गया। वहीं मातृत्व एवं शिशु केन्द्र पर प्रत्येक माह की 1, 9, 16 व 24 तारीखों पर सम्पन्न होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि माह के प्रथम दिवस 57 महिलाओं ने निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड कराये हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर व वार्डों में जगह-जगह गन्दगी मिलने पर उन्होंने कडी नाराजगी जताते हुए जल्द साफ-सफाई के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डा.अमित दीक्षित,डा.अर्चना सिंह, डा.जितेन्द्र बाजपेई, फार्मासिस्ट एसके ओझा,गौरव तिवारी,हेल्थ सुपरवाइजर राजेश तिवारी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular