बकेवर,इटावा- सावन के पावन महीने में भगवान शिव के भक्तो की टोली भरेह मंदिर से सिंगी रामपुर फर्रुखाबाद गंगा घाट से डाक कावड़ लेने के लिए गाजियाबाद के साथ 60 सदस्यों की टीम रवाना हुई जो कि सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।
वही भारेहश्वर मंदिर से भोले बाबा की पूजा अर्चना कर बम बम भोले के जकारो के साथ शिब्बू ठाकुर ,अमित राठौर,मोनू चौहान,दीपू चौहान,रजत त्रिपाठी,भोला,रवि,अजीत,संजय, गोल्डी,सुलभ,ऋषि,राज,अतुल,
अर्जुन,अखिल,निकिल,अर्पित,बल्लू,अभय,अमन,आशुतोष यशु,मनजीत,वैभव,मनीष,दीपू,शिवमपाल,राम पंकज,रजत द्वारा सावन महीने में ओगड़ दानी भगवान शिव की पूजा अर्चना के चलते सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए रविवार को फर्रुखाबाद स्थित सिंगी रामपुर गंगा घाट से डाक कावड़ यात्रा का शुभारंभ करके पैदल टीम के लोगों के सहयोग से आकर सुबह चकरनगर स्थित भारेह गांव में प्राचीन भरेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करके पूजा पाठ करके इसके लिए एक वहां पर डीजे साउंड लगाकर भागते हुए डाक कावड़ का आने का कार्य होगा। इन शिवभक्तों का उनके माता पिता ने तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत करके रवाना किया। इस बीच भरेस्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाके सभी कांवड़ियों को डाक कावड़ यात्रा के लिए आशीर्वाद भी दिया।