भरथना,इटावा- भरथना नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू के निर्देश पर रविवार को उनके छोटे पुत्र सार्थक यादव उर्फ छोटू ने नगर के विभिन्न मोहल्लों और वार्डों में घूम घूमकर साफ सफाई की व्यवस्था परखी है।
इस बीच कुछ नई बस्तियों और वार्डो की कच्ची उबड़ खाबड़ गलियों की स्थिति देख उन्होंने ने तत्काल व्यवस्था कर मिट्टी डलवाकर कच्ची गलियों का लेवल दुरुस्त कर मोहल्ला वासियों को राहत दिलाई।
वार्ड राजागंज के कुछ वाशिंदो ने गली की समस्या पर चिंता जताई जिसपर चेयरमैन पुत्र सार्थक यादव छोटू ने तत्काल पालिका कर्मियों के सहयोग से ट्रेक्टर से मिट्टी डलवाकर मोहल्ला वासियों को राहत दिलवाई।
इस बीच चेयरमैन पुत्र छोटू ने यहां के वाशिंदों को भरोसा दिलाया कि उक्त गली के निर्माण हेतु शासन से बजट स्वीकृत होते ही गली का जल्द पक्का कराया जायेगा। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि घरों से निकलने वाला कूड़ा सुबह सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं और डस्टबीन का उपयोग करें,नाली नालों और गलियों में गंदी न फेंके। इससे पूर्व चेयरमैन पुत्र छोटू ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो की गलियों में घूम घूमकर सड़क और नाला नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था परखी। इस दौरान सफाई प्रभारी मुकेश यादव के अलावा अभी सफाई नायक और सफाई कर्मचाररियों की टीम के अलावा सुनील तोमर,अंशुल पाल,राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।