भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली कस्बा अन्तर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग 20 बी के समीप अप लाइन पर रविवार की दोपहर सवा 3 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने को लेटे एक अधेड़ व्यक्ति को ट्रेन संख्या 15483 अप सुपर फास्ट महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को रोक कर अधेड़ व्यक्ति की जान बचा ली,हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन के रुकते रुकते ट्रेन का इंजन अधेड़ के ऊपर से गुजर गया।
जिससे अधेड़ घायल हो गया,चालक समेत आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने राहगीरों के सहयोग से ट्रेन के नीचे पड़े घायल अधेड़ को सुरक्षित बाहर निकाल कर इलाज के लिए भरथना सीएचसी भर्ती किया जहां डॉक्टरों ने घायल अधेड़ राम मिलन 42 वर्ष पुत्र स्व०रामगोपाल निवासी ग्राम नगला तुला अहेरीपुर थाना बकेवर को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
घायल अधेड़ राम मिलन ने बताया कि परिजनों ने अभी तक उसकी शादी नही की है वह घर में अकेला रहता है पूरी पूरी रात उसे नींद नहीं आती है। आरपीएफ जवान रवेंद्र पाल सिंह,सत्यवीर सिंह ने घायल राम मिलन के परिजनों को घटना से अवगत कराकर जिला अस्पताल बुलाया है।