भरथना,इटावा- छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए शासन द्वारा वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट का सकारात्मक उपयोग करें।
उक्त बात रविवार को रणवीर नीलम महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू ने शासन की योजनान्तर्गत स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं से कही। इस दौरान रणवीर नीलम महाविद्यालय व त्रिवेणी देवी गंगाश्री महिला महाविद्यालय के कुल 121 स्नातक व परास्नातक के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किये गये। इससे पहले महाविद्यालय प्रबन्धक रणवीर सिंह, संचालक प्रदीप यादव, कार्यक्रम संयोजक हरगोविन्द यादव बण्टू ने मुख्य अतिथि श्री यादव का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर सभासद शिवराम सिंह यादव,राजेश यादव पण्डा, उत्कर्ष दीक्षित,जितेन्द्र यादव,सत्यभान,जितेन्द्र शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।