Homeप्रदेशजुवेनाइल जस्टिस एक्ट का पुलिसकर्मियों मिला प्रशिक्षण

जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का पुलिसकर्मियों मिला प्रशिक्षण

जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर थाना सभागार में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान देखरेख की आवश्यकता वाले बच्चों तथा विधि विरुद्ध किशोरों के बीच अंतर समझाते हुए उन्हें बाल कल्याण समिति या किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने तथा निर्धारित विभिन्न प्रारूपों को भरने की प्रक्रिया भी समझाई गई। इस दौरान अन्य विभिन्न जानकारियां भी दीं गईं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि विधि विरुद्ध किशोर के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न किया जाए न ही उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा जाए। यह भी पता किया जाए कि बच्चों ने किन परिस्थितियों में अपराध किया है। बाल कल्याण समिति या किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करते समय वर्दी न पहनें। श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि निर्धारित समय पर नियमानुसार प्रारूपों को भरते हुए पारिवारिक आर्थिक व सामाजिक ब्यौरा अवश्य दें। उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने परित्यक्त बालक व दत्तक ग्रहण प्रक्रिया भी समझाई। इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर रमेश कुमार की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य व आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा ने सहयोग प्रदान किया। सिटी इंचार्ज संत कुमार व पिंक बूथ प्रभारी अवध राजपूत व थाने के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular