भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगला महान मौजा गंसरा में बीती रविवार की रात्रि करीब 10 बजे एक नामजद खेत स्वामी बाप बेटों ने गांव के ही चारपाई पर सो रहे दो मजदूर पिता पुत्र पर लोहे की रॉड से जान लेवा हमला बोल दिया। इस हमला में पिता मुन्नालाल चारपाई छोड़ जान बचाकर भाग खड़ा हुआ,इस बीच मुन्नलाल का बेटा प्रदीप कुमार जान बचाकर भाग सकता नामजदों ने लोहे की रॉड से हमला बोलकर प्रदीप को लहूलुहान कर दिया और हमलावर जान से मारने की धमकियां देकर मौके से भाग जाने में सफल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सौ नम्बर पुलिस ने घायल प्रदीप कुमार को इलाज के लिए भरथना सीएचसी में भर्ती कराया,जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रदीप की गलत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।घायल मजदूर प्रदीप कुमार की मां सुनीता देवी पत्नी मुन्नालाल ने बताया की बीते दिनों उसके पति और बेटे ने नामजदों के खेतों में मजदूरी का कार्य किया था,जिसकी मजदूरी मांगने गए तो गाली गलौज कर नामजदों ने भगा दिया था। फिर रात्रि में दोनो नामजदों ने एकराय होकर जान से मारने की नीयत से चारपाई पर सोते हुए लोहे की रॉड से हमला बोलकर बेटे प्रदीप को मरणाशन कर दिया। घटना के सम्बन्ध में पीड़िता ने नामजदों के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र सौप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।