Homeप्रदेशगांव में खुले शराब ठेका हटाए जाने को महिलाओं ने दिया धरना,...

गांव में खुले शराब ठेका हटाए जाने को महिलाओं ने दिया धरना, आने जाने वालों की चेकिंग कर रहीं हैं महिलाएं

इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मनियामऊ में शराब के ठेकों पर पुरुषों को नही जाने देने के लिए महिलाएं सङक पर धरने पर बैठी हैं। आने जाने बाले प्रत्येक पुरुष महिलाएं चेंकर आने जाने देने रहीं हैं।आपको बता दें मनियामऊ गांव में खुले शराब के ठेके को लेकर महिलाएं सड़क पर धरने पर बैठी हैं।

ठेके पर आने जाने वाले लोगों को चेक कर रही हैं। शराब लेकर आ रहे लोगो को चेक कर उनसे शराब की पउवा लेकर उनसे हाथ जोङ रही। सैकङो की संख्या में महिलाओं में शराब को लेकर भारी आक्रोश है। लगातार करीब 5 दिन से महिलाएं धरने पर बैठी हैं। महिलाएं ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर कर गांव में खुले शराब के ठेके को बंद करने की भी मांग कर चुकी हैं। महिलाओं का कहना है कि जब तक गांव से ठेका नहीं हटाए जाएंगे तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular