भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत गुजरे दिल्ली हावड़ा मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर ग्राम भैंसाई रेलवे क्रासिंग के निकट खंबा नम्बर 603/09 के मध्य शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे ग्राम पालीखुर्द निवासी सीआरपीएफ जवान जबर सिंह 35 बर्ष पुत्र ग्रीजेश सिंह की मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही सीआरपीएफ जवान के परिजनों में बुरी तरह कोहराम मच गया।
ट्रेन से कटकर जवान की मौत की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जवान के मृत शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक सीआरपीएफ जवान के बड़ा भाई विजय सिंह उर्फ मुकेश कुमार ने बताया की उसका भाई अपनी ड्यूटी से पिछले डेढ़ माह पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था,शुक्रवार की शाम खेतों पर फसल देखने जा रहा था इसी बीच मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से उसके छोटे भाई सीआरपीएफ जवान जबर सिंह की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पत्नी विनीता को एक 10 वर्षीय बेटी कु०दीपांशी,8 वर्षीय बेटा जितेंद्र कुमार व मात्र चार दिन की दूसरी नवजात बेटी है पत्नी अभी अपनी नवजात बेटी के साथ भरथना के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती है।घटना के खबर से मृतक सीआरपीएफ जवान के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।