भरथना: कस्वे के अंतर्गत आजाद रोड स्थित हनी ओम गेस्ट हाउस के बगल में इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम का भव्य शुभारम्भ किया गया. इस उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे श्री भगवान पोरवाल प्रबंधक आर्य श्याम इंटर कॉलेज के द्वारा फीता काटकर इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शोरूम का उद्घाटन किया गया। भरथना नगर में पहली बार सबसे उचित दरों पर सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक वाहन अब उपलब्ध होंगे. शोरूम के ओनर अमित पोरवाल (टिल्लू) ने बताया कि लोगो की जरुरत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह शोरूम खोला है. जिससे अब लोगों को भरथना में ही अच्छे किस्म के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध होंगे.
उक्त कार्यक्रम के दौरान शोरूम ओनर अमित पोरवाल टिल्लू, श्री भगवान पोरवाल (प्रबंधक आर्य श्यामा इंटर कॉलेज), रजनीश कुमार पोरवाल, शिव प्रकाश पोरवाल, प्रताप सिंह बंटू गौर मंडल अध्यक्ष,कार्तिकेय त्रिपाठी (मैनजर – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया , भरथना), कुंदन कुमार (RM – JOY E BIKE), संदीप सेन गुप्ता (ZM – JOY E BIKE), दीपक पोरवाल, नवीन पोरवाल विक्की, सीटू पोरवाल, पवन यादव, सतीश पोरवाल, राजबंधन पोरवाल, अमन पोरवाल, प्रशांत पोरवाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.