इटावा लखना।स्वच्छ मिशन योजना के अंतर्गत सुबह के समय घरों से डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए वाहन सुविधा/ कूड़ा गाड़ी चालू की गई जिससे नगर के नागरिक अपने घरों के सूखे व गीले कूड़े को उस गाड़ी में डाल सकेंगे व कही भी तिराहे- चौराहे पर जाकर कूड़ा डालने की आवश्यकता नही होगी, लखना चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने मीडिया के माध्यम से सभी लखना नगर की जनता से अपील है की सभी लोग अपने-अपने घरों के कूड़े को निर्धारित वाहन में ही डालें इधर उधर सड़क या नाली में ना डाले,जिससे अपने नगर/मोहल्ले को साफ सुथरा रखा जा सके तथा गंदगी व बीमारियों से बचाया जा सके लखना नगर को साफ सुथरा करने के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें जिससे नगर को स्वच्छ व सुंदर,खुशहाल बनाए जा सके।