अहेरीपुर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम अहेरीपुर में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई,घटना की खबर मिलते हो पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।पुलिस ने मृतक युवक की वेद प्रकाश गुप्ता सेवानिवृत शिक्षक का भांजा सुनील गुप्ता पुत्र शंभू दयाल गुप्ता भांवत रोड मैनपूरी के रूप में शिनाख्त कराई है।
युवक विगत दिवस शुक्रवार को अपनी ननिहाल आया था।शनिवार को घर से निकला उसके बाद करीब ढाई बजे लौटा फिर अपनी स्प्लेंडर मोटर साइकिल से श्री बिहारीजी मंदिर के सामने बाइक खड़ी करदी और शिवाला मंदिर के पीछे जाकर लेट गया था। कुछ देर बाद कुछ ग्रामीणों ने युवक को संदिग्ध अवस्था में जमीन में पड़ा देखा,जिसकी सूचना अहेरीपुर पुलिस चौकी को देकर बुला लिया,युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एंड्राइड मोबाइल निकला कई जगह मोबाइल में मिले नंबरों से कॉल करके और लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया,तब जाकर मृतक युवक की वेद प्रकाश गुप्ता ग्राम दांदरपुर बालों का भांजा के रूप में हो सकी।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।