उमंग,उत्साह व सौंदर्य का प्रतीक हरियाली तीज पर्व -डॉ सीमा शाक्य

0
71

आज भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा (पांचाल प्रांत) के द्वारा हरियाली तीज का आयोजन परिषद् की पैंतालीस महिला सदस्यों के साथ साथ मुख्य अतिथि डॉ0 सीमा शाक्य जी सदस्य उ०प्र०शिक्षा चयन आयोग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा चौधरी जी प्रांतीय महिला संयोजिका व श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजिका समूहगान तथा डॉ0 पदमा त्रिपाठी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 इन्दु बाला मिश्रा जी व श्रीमती शैलजा पाठक जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 सीमा शाक्य जी व विशिष्ट अतिथिगण ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व रोली चंदन लगाकर किया


डॉ सीमा शाक्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उमंग, उत्साह व सौंदर्य का प्रतीक यह हरियाली तीज पर्व है इस पर्व पर महिलायें इच्छित वर प्राप्ति हेतु व्रत भी रखतीं हैं। इस दिन पार्वती जी की कठिन तपस्या से महादेव का मिलन भी हुआ था। वर्तमान में महिलाएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा चौधरी जी ने हरियाली तीज पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह श्रावण मास के तृतीय दिवस को आयोजित होता है श्रावण मास में चारों ओर बरसात होने के कारण हरियाली होती है इसलिए इसको हरियाली तीज पर्व कहते हैं। डॉ0 पदमा त्रिपाठी जी ने परिषद् का विस्तृत परिचय प्रस्तुत कियाइस अवसर पर लोक गीतों पर नृत्य व विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया , जिसमें श्रीमती पूजा तिवारी जी, श्रीमती पूनम तिवारी,श्रीमती भव्या जी, श्रीमती सुभदा शुक्ला जी, श्रीमती वर्षा दुबे जी, कु० शक्ति माधव ने उत्साहवर्धन पुरस्कार प्राप्त कियेकार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 इन्दु बाला मिश्रा व श्रीमती शैलजा पाठक जी ने किया। बाह्य व्यवस्था शाखा अध्यक्ष श्री इन्द्र नारायण पाण्डेय, श्री राजीव लोचन दीक्षित, श्री ओम नारायण शुक्ला, श्री संजय मिश्रा व पुलकित कुलश्रेष्ठ ने की। श्रीमती विमलेश शर्मा, श्रीमती शालिनी पाठक, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती मीना सक्सेना, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती संध्या यादव, श्रीमती छाया शुक्ला, श्रीमती प्रतिभा रंजन मिश्रा, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती इंदिरा तिवारी का आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here