सर्व कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न, कलयुग के इस दौर में युवाओं को देशहित व जनहित में आगे आकर निभानी होगी अहम भूमिका-संस्था प्रमुख

0
29

भरथना (इटावा)
सर्व कल्याण समिति की बैठक
पुराना भरथना स्थित श्री बांके बिहारी उत्सव गार्डन में संस्था प्रमुख राजेश यादव (पूर्व सभासद) की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख राजेश यादव ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की कलयुग के इस दौर में युवाओं को देश हित व जन हित में आगे आकर भूमिका निभानी होगी तभी हमारे देश व समाज से अमीरी गरीबी, छुआ छूत तथा जात-पात का समापन होगा एवं आपसी भाईचारा की भावना बढ़ेगी ।
उन्होंने कहा की बारिश के इस मौसम में प्रत्येक युवा को अपने व जनहित में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी सुरक्षा करनी चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को जीवनदान मिल सके इस हेतु समिति का प्रत्येक कार्यकर्ता भी इस मौसम में दो-दो पेड़ लगाकर उनके बड़े होने तक देख-रेख करेगा ।
नगर पालिका परिषद भरथना के पूर्व चेयरमैन हाकिम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की इस संस्था के कार्यकर्ता सृष्टि की सेवा के साथ-साथ प्रकृति की सेवा का भी अनूठा कार्य कर रहे हैं जो हम सबके लिए अनुकरणीय है इसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु बधाई के पात्र हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक को समिति के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, होशियार सिंह, जिला सचिव बृजेश पोरवाल, नगर अध्यक्ष अवधेश सविता , नगर सचिव आदित्य कुमार , नगर प्रमुख सत्यभान गुप्ता राजा ,केशव यादव ने भी संबोधित किया।

बैठक में संस्था प्रमुख राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष होशियार सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला सचिव ब्रजेश पोरवाल, नगर प्रमुख सत्यभान पोरवाल राजा, नगर अध्यक्ष अवधेश सविता,नगर उपाध्यक्ष अजनेश यादव, नगर मंत्री प्रदीप कुमार ,जितेंद्र सिंह , कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार ,लाल सिंह श्री कृष्ण वर्मा, पंकज सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here