युवा भाजपाइयों ने यात्रा में भाजपा जिंदाबाद के भी लगाए नारे,
भरथना,इटावा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश युवा मोर्चा के आवाह्न और जिला भाजपा अध्यक्ष के निर्देशन पर रविवार को भरथना भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप बंटू गौर और मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा के संयोजक सुमेध अवस्थी के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान के लिए भरथना नगर व विधानसभा क्षेत्र में विशाल मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नगर के पुराना भरथना स्थित बर्फानी धाम मैरिज होम से किया गया,बाईकों पर सवार युवा भाजपाइयों ने भारत माता की जय,वन्दे मातरम, और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी उदघोषों से क्षेत्र गुजायमान कर दिया।
इस मौके पर भाजपा के युवाओं ने नगर के मोहल्ला बालूगंज स्थित शहीद पार्क पर पहुंचकर शहीद चंद्र शेखर आजाद और शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्पहार पहनाकर शहीदों को याद कर सम्मान किया।
मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा के दौरान कार्यक्रम के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुमेध अवस्थी,युवा मोर्चा के जिलामंत्री बंटू यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप बंटू गौर,प्रदीप सविता
,कुलदीप यादव,सुशील पोरवाल,सुभाष यादव, नीरज यादव,विशाल कौशल,नितिन,ऋषिश्वर, त्रिलोकी पोरवाल,इमरान खान,जयदीप त्रिपाठी,सर्वेश यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों युवा भाजपाई मौजूद रहे।