इटावा: भरथना एमएसके विद्यालय संस्थान के स्वर्णिम 50 वर्षों की अवधि पूरी करने पर विद्यालय में शिक्षा हासिल कर चुके छात्र जो उच्च पदों पर तैनात है। उन सभी के लिए विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उन्हें और उनके माता पिता को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम की मौजूद अतिथियों ने जम कर सरहना की।
मंगलवार दोपहर एमएसके इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार बर्मा की धर्मपत्नी नीलम राय बर्मा, विशेष अतिथि तहसीलदार राजकुमार सिंह,चैयरमैन अजय यादव गुल्लू,विद्यालय के फाउंडर चैयरमैन महेश सिंह कुशवाह, डायरेक्टर प्रबल प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त प्रशासनिक उच्च पदों पर तैनात असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर अवनीश यादव, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रयागराज विवेक यादव, सेक्सन ऑफीसर डीसीबी एटा सत्येंद्र यादव, जूनियर इंजीनियर कोल इंडिया धनबाद रोहित गोस्वामी, फेनम कम्पनी कनाडा इंजीनियर रितू दमन कुशवाह, इंजीनियर सोफी कम्पनी फ्रांस शिवानी चौहान, डा0 मंजरी गुप्ता, डां संकल्प दुबे, डा0 सिद्धान्त दुबे को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि नीलम राय, विशिष्ट अतिथि राजकुमार सिंह तहसीलदार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नीलम राय बर्मा ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण कर अपनी पढ़ाई करने से सफलता मिलती है। ऐसे कई उदाहरण दिए। उन्होने पूर्व राष्ट्रपति स्व0 अब्दुल कलाम, सरदार भगत सिंह व स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जयचंद्र भदौरिया, पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव, श्रीकृष्ण यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, प्रेस क्लब के संरक्षक ओमकार यादव, प्रेम कुमार यादव मुखिया, करुणा शंकर दुबे, दिवाकांत शुक्ला, डा0 आरएन दुबे, बंटू सिंह गौर नगर अध्यक्ष, त्रिलोकी पोरवाल,रामपाल सिंह राठौर, रौली यादव, संतोष गोस्वामी, अनिल कुमार, राम नरेश पोरवाल, इशरत अब्बासी, बृजेश पोरवाल, विष्णु राठौर, निशांत पोरवाल, सागर पोरवाल, सहित समस्त प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित नगर के अन्य लोग मौजूद रहे।