Homeप्रदेशकांवड़ियों के साथ वाहन स्टेंड संचालक ने की मारपीट:दो घायल, स्टेंड से...

कांवड़ियों के साथ वाहन स्टेंड संचालक ने की मारपीट:दो घायल, स्टेंड से बाइक ले जाते समय हुई मारपीट

ताखा,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी महादेव मंदिर पर कांवड़ लेकर आये दो श्रृद्धालुओं के साथ वाहन स्टेंड संचालक ने मारपीट कर दी जिसमें बीच बचाव करने गये एक दर्जन लोगों के साथ भी मारपीट की करदी,पुलिस ने मामले गंभीरता से लेते हुए संचालक पर मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू करदी है।

मामला क्षेत्र के हजारी महादेव मंदिर पर चौथे सोमवार को ऊसराहार थाना क्षेत्र के मोहरी गांव निवासी रनवीर सिंह व अनिल कुमार कांवड़ लेकर मंदिर पहुंचे जहां उनके साथ वालों ने स्टेंड के सामने बाइक खडी कर दी जब कांवड़ चढाकर बापस बाइक के पास लौटे तो स्टेंड संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों कांवड़ियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये बीच बचाव करने गये गांव के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सरसई नावर भेजा गया जहां उनका उपचार किया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ऊसराहार मंसूर अहमद ने बताया कि तहरीर के आधार पर गोविंद व ओपेंद्र के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है दोनों आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular