Homeस्वास्थअमृत सरोवर योजना को लगा पलीता, सरकार की थी यह महत्त्वाकांक्षी योजना

अमृत सरोवर योजना को लगा पलीता, सरकार की थी यह महत्त्वाकांक्षी योजना

महेवा,इटावा। महेवा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय जलाल में ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर योजना की उड़ाई जा रही है धज्जियां। अमृत सरोवर के गेट पर ताला लटकता रहता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सराय जलाल के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जब से अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हुआ है तब से इसमें ताला लगा हुआ है ना तो ग्रामीणों को जाने की इजाजत नही है। और न ही प्रधान द्वारा इस पर कोई काम कराया जाता है। इस तालाब में ना तो किसी किसान के जानवर पानी पीने जा पा रहे हैं और ना ही कोई ग्रामीण इस बारिश के मौसम में बैठकर लुफ्त ले पा रहा है। जब इस बारे में ग्रामीणों ने उनसे ताला खोलने की बात कही तो उन्होंने साफ मना कर दिया केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत खोज कर पानी भरकर तैयार करके पौधों को आसपास लगाकर वह लाइटिंग व्यवस्था करके सौंदर्य रूप प्रदान करने की इस योजना का ग्रामीणों को कोई लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। ग्राम प्रधान के द्वारा बनाया गया अमृत सरोवर में जब जांच पड़ताल की गई तो उसमें सड़के खुदी सामान बिखरा हुआ पाया गया। वहीं पर लगी समर में ना तो बिजली का कनेक्शन दिखाई दिया और ना ही पानी आता दिखाई दिया तालाब सूखा पड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान के इस रवैया से ग्रामीणों में रोज व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

Most Popular