Homeप्रदेशआरोप:युवक को धमका कर रूपये से भरा पर्स छीना

आरोप:युवक को धमका कर रूपये से भरा पर्स छीना

भरथना में नुमाइश देख कर घर लौट रहा था युवक,*भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला कल्यान नगर निवासी शौहिव पुत्र मोहम्मद नईम ने कस्बा पुलिस चौकी को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रविवार की रात्रि करीब 10 बजे वह अपनी स्कूटी से भरथना में जवाहर रोड पर लगी नुमाइश देख कर लौट रहा था।इसी बीच दो नामजद और एक अज्ञात युवकों ने उसे धमकाते हुए रोक लिया और गाली गलौज करके उसकी जेब में रखा पर्स निकाल लिया। तीनों युवक किसी से शिकायत करने पर पुनः देख लेने की धमकी देकर चले गए। उसने बताया उसके पर्स में बैंक का एटीएम कई आवश्यक कागजात के अलावा 36 सौ रूपये थे।

पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया की उपरोक्त नामजद उसके साथ ऐसी सी ही घटना पहले भी कर चुके,शिकायत करने पर उस बार भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,जिसके कारण पीड़ित बुरी तरह से भयभीत बना हुआ है। पुलिस नामजदों की तलास के साथ घटना की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular