जन सामान्य शिकायत पर जिला औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकलों का किया गया औचक निरीक्षण

0
39

इटावा।आज जन सामान्य शिकायत पर जिला औषधि निरीक्षक, इटावा रजत कुमार पांडे द्वारा कचौरा रोड स्थित जे पी मेडिकल का औचक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान 2 संदिग्ध औषधियों का नमूने भरे गए| फार्मासिस्ट/प्रोपराइटर द्वारा नियमित विक्रय अभिलेख जारी नहीं किया जा रहा था| इसकी पश्चात प्रकाश मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान फार्म पर फार्मासिस्ट कार्यरत नहीं पाए गए| फर्म से 10 प्रकार की औषधियां के क्रय एवं विक्रय अभिलेख फर्म के प्रोपराइटर से मांगे गए हैं| फर्म पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई है | भरे गए सभी 2 औषधी को राजकीय प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया| दोनों ही फर्मों को कर्मियों की निस्तारण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कराया जाएगा| औषधि निरीक्षक ने बताया की जनता के द्वारा की गई शिकायत को प्रथमिकता से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने सभी मेडिकल वालो को हिदायत भी दी गई कि किसी प्रकार से मरीज को परेशान ना किया जाए और उनको दवाईयों का क्रय बिल भी दिया जाए निरीक्षण का भनक लगने पर अन्य मेडिकल संचालकों ने दुकान का शटर गिरा दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here