महेवा,इटावा। सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश की महेवा क्षेत्र में हवा निकली देखी जा रही है। राहगीरों को गड्डे बचा बचाकर निकलना पड़त रहा है। सड़को को देख ऐसा लगता है मानो सड़क निर्माण विभाग ने गड्डे बचाकर सड़क का निर्माण कराया हो।सड़क में गड्ढों के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,और पीडब्ल्यूडी विभाग कुंभकरणीय नींद में सोया पड़ा है। आपको बतादें,एनएच 2 पर स्थित ग्राम परसूपुरा से लेकर इंगुर्री,लवेदी होते हुए ग्राम नवादा को जाने वाली सड़क अब गड्ढा वाली सड़क के नाम से जानी जाती है। लेकिन अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग अब भी गहरी नींद में सोया हुआ है।
क्षेत्र के ग्रामीणों बताया कि कुछ दिन पहले ही इस पर डामर डलवा कर गड्ढे मुक्त किए गए थे। लेकिन बरसात आते ही ठेकेदार की असलियत सामने आ गई सड़क पर जगह जगह गड्डे बन गए है। निकलने वाले राहगीरों और स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को पैदल और अपनी साइकिल से आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बड़े बड़े गड्डों के कारण आय दिन दुर्घटनाएं हो रही है,लेकिन किसी भी अधिकारी और निर्माण विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही,जबकि पास में ही लवेदी थाना,इंटर कॉलेज आदि सरकारी संस्थाएं बनी हुई हैं। गड्ढों में बरसात के दौरान पानी भर जाता है जिसके कारण सड़क से और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इंगुर्री ग्राम में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क एक शोपीस बन कर रह गई है। सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़को का वादा हवा हवाई दिखाई दे रहा है। लेकिन दिखने की बात यह होगी क्या खबर प्रकाशित के बाद अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग संज्ञान लेंगे कि क्षेत्रीय जनता को जर्जर इस सड़क के निर्माण के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।