,
ताखा,इटावा। इलाज के लिए कांवडिये सीएचसी सरसईनावर पहुंचे तो वहां इलाज के दौरान एक स्वास्थ्य कर्मी ने रुपये मांगे जिसपर घायल रनवीर सिंह के भतीजे श्याम कुमार जिसकी वह वीडियो बनाने लगा तो स्वास्थ्य कर्मी ने उसका फोने छीन लिया, श्याम कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां पर डीआरए विवेक कुमार ने रिपोर्ट सही बनाने के लिए 10 हजार रुपये मांगे जिसकी वह वीडियो बनाने लगा तो उसने फोन छीन लिया, इस संबंध में डीआरए विवेक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रुपये की कोई मांग नहीं की वीडियो बनाने पर फोन लिया गया जो बाद में बापस कर दिया गया।