ARTO की कार्रवाई से जिले भर के वाहन चालकों में मचा हड़कंप सैकड़ो वाहनों के पंजीयन किये गये निलंबित

0
27

इटावा,यूपी:- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) इटावा द्वारा जिले भर के सैकड़ों वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। ARTO इटावा प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद के ऐसे स्कूली वाहन एवं अन्य यात्री वाहन जिनका फिटनेस समाप्त हो चुका है तथा फिटनेस कराने हेतु नोटिस देने के बाद भी फिटनेस नहीं करा रहे है। शासन द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में नियमानुसार ऐसे 29 स्कूली वाहनों एवं 417 अन्य यात्री वाहनों का इस कार्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है। अतः उक्त से सम्बन्धित वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि निलम्बित किये गये वाहन का समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर नियमानुसार फिटनेस करा लें। बिना फिटनेस के वाहन का संचालन कदापि न करें। यदि सम्बन्धित वाहन किसी भी प्रकार से प्रवर्तन अधिकारियों को संचालन में पाया जाता है तो लोकहित में एफ०आई०आर० आदि की नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here