अपना दल (एस) इटावा ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
69


इटावा।अपना दल एस ,इटावा ने कमेरों ,शोषितों एवं वंचितों की बुलन्द आवाज परम् आदरणीय श्री आशीष सिंह पटेल जी कार्यकारी अध्यक्ष अपना दल (एस) / कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , उ०प्र० का जन्मदिन लक्ष्मी वाटिका , पक्का तालाब , इटावा मे बडे हर्षोल्लास के साथ डा० हरी शंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल (एस) के नेतृत्व में केक काटकर पार्टी के कार्यकत्ताओं के साथ – साथ आस – पास के लोगों को खिला कर पूरे जोर शोर से मनाया साथ ही माननीय जी के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा आशीष पटेल जिन्दाबाद के नारों से मैरिज होम गुंजायमान हुआ ,


जन्मदिन को मनाने मे मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिला उपाध्यक्ष – हरिओम सिंह चौहान , जिला महासचिव – राजेश पटेल , जिला सचिव- डाo सुधीर सविता , अरूण कुमार दुबे , जिला कोषाध्यक्ष – दीपक सविता सक्रिय सदस्य – राहुल श्रीवास्तव ‘ इन्जी० राजेश वर्मा , निखिल सविता , अभिषेक सोनी ‘सेवानिवृत बैण्डमिन्टन प्रशिक्षक – राजेश वर्मा , आदि ने मौजूद रह कर आशा की कि माननीय कैबनिट मंत्री जी का मार्गदर्शन अपना दल (एस) , इटावा के कार्यकर्ताओं को सदा यू ही मिलता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here