Homeप्रदेशदरभंगा ट्रेन की चपेट में आया गौवंश:मौत

दरभंगा ट्रेन की चपेट में आया गौवंश:मौत

दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन का हादसा टला,

भरथना,इटावा- दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की शाम करीब 5 बजे दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपनी तेज रफ्तार जैसे ही खम्मा नम्बर 1137/6 के सामने पहुंची इसी बीच भारी भरकम एक गौवंश रेलवे ट्रैक पर आगया,और दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने से जहां गौवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वहीं संभावित एक ट्रेन हादसा टल गया।
ट्रेन की चपेट में गौवंश के आने और ट्रेन से कटकर गौवंश की मौत के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को एम्सजेंस ब्रेक लगा कर कुछ दूरी पर रोका और इंजन में फसे गौवंश के मांस के अवशेषों को निकाला और रेल प्रशासन को घटना से अवगत कराया,और ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular