भरथना,इटावा- “हर घर तिरंगा अभियान” और”आजादी के रंग खाकी के संग” अभियान के तहत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने बुधवार की शाम भरथना में बाइक तिरंगा यात्रा निकाली,बाइक तिरंगा यात्रा भरथना कोतवाली परिसर से शुरू होकर इटावा रोड,कृष्ण नगर,जवाहर रोड,बजाज लाइन चौराहा,गिरधारीपुरा, सती मंदिर,मण्डी रोड,पुराना भरथना,बालूगंज,सरोजनी रोड,सहित नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः कोतवाली पहुंची समाप्त हुई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतत्व में और क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा की मौजूदगी में कोतवाली क्षेत्र के समस्त उपनिरीक्षकों और सिपाहियों ने बड़े उत्साह के साथ बाइक तिरंगा यात्रा निकाल कर नगर क्षेत्र देश भक्ति में कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर जनपद भर में विगत दिवस 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। भरथना नगर में राष्ट्रीय पर्व के एक दिन पूर्व ही बाइक तिरंगा यात्रा निकाल कर नगर क्षेत्र के महिला पुरुष,युवा युवतियों और बच्चों में देश भक्ति का जज़्बा जगा दिया।