Homeप्रदेशसरकारी भवनों पर भी लगेगा जलकर,ग्रहकर =पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव...

सरकारी भवनों पर भी लगेगा जलकर,ग्रहकर =पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास,

भरथना,इटावा- भरथना नगर में स्थापित विभिन्न सरकारी भवनों,कार्यालयों आदि जिन पर पूर्व में करारोपड की कार्यवाही की गई थी,जिनमें काफी विभाग पालिका को जलकर, गृहकर का भुगतान नहीं कर रहे हैं,पालिकाहित में शासन की मंशानुरूप स्वकर प्रणाली के अन्तर्गत ऐसे कार्यालयों से करारोपड करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। साथ ही नवीन व कररहित भवनों को भी करारोपड की कार्यवाही में सम्मिलित करने पर मुहर लगी।
उक्त निर्णय बुधवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू की अध्यक्षता व सांसद प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान लिया गया। जिसमें गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने पढकर सुनाई,जिस पर विचार विमर्श उपरान्त स्वीकृति प्रदान की गई तथा अधिशाषी अधिकारी विनयकुमार मणि त्रिपाठी द्वारा यह अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार नगर में विकास कार्य कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत 5 वर्षों का विजन प्लान एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव व शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, अन्त्येष्टि स्थल विकास योजना,पार्कों एवं चौराहों व तालाबों के सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव भी प्रेषित किये जाने है। इस पर विचार विमर्श उपरान्त बोर्ड बैठक में विभिन्न कार्य कराये जाने के प्रस्ताव स्वीकृत हुये। वहीं नगर में सफाई व्यवस्था को सुदृंढ करने व पथ प्रकाश व पेयजल व्यवस्था पूर्ण रूप से कराये जाने के प्रस्ताव भी स्वीकृत हुये।

बैठक के दौरान प्रधान लिपिक राजेन्द्र कुमार द्वारा बोर्ड को बताया गया कि नगर में स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों आदि पर पूर्व में करारोपड़ की कार्यवाही की गयी थी, परन्तु काफी विभाग पालिका को जलकर, गृहकर आदि भुगतान नहीं कर रहे है,इस पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं नगर में स्थित सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों पर नियमानुसार शासन की मंशा के अनुरूप पालिकाहित में करारोपड़ व नवीन एवं कररहित भवनों आदि पर भी स्वकर प्रणाली के अन्तर्गत करारोपड़ करने की कार्यवाही करने के लिये प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ। बोर्ड बैठक के दौरान सभासद राममूर्ति, प्रबल कश्यप,सुशील पोरवाल नूरबानो,रोहित भंसाली,शिवा यादव, आरती यादव,सीमा,मीरा, रीना देवी,सुनील कुमार, नीतेश कुमार,शिवा यादव, चाँदनी, वीरेन्द्र,पूजा देवी, गीता देवी,आलोक यादव, नीरज,भीखम सिंह,राममूर्ति गुप्ता,रीना यादव,राजीव कुमार तिवारी,प्रमेन्द्र कुमार,शशांक यादव,किरन पोरवाल,रेखा देवी आदि ने अपने-अपने वार्डों से सम्बन्धित मार्ग व नाला पुलिया निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये। बैठक उपरान्त सेवानिवृत्त लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी की विदाई एवं सम्मान समारोह पर चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू एवं अधिशाषी अधिकारी सहित उपस्थित सभासदों एवं कर्मचारी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया तथा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभासदों को तिरंगा झण्डा वितरित किये गये। इस मौके पर आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,अरविन्द सिंह रावत,राहुल त्रिपाठी, शिवम गुप्ता,लिपिक महेन्द्रपाल सिंह,सफाई प्रभारी राजीव सोलंकी, साहिब खा,अशोक यादव, पंकज दुबे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular