स्वतंत्रता दिवस पर सेनानी आश्रितों को हुआ माला अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान
इटावा। आजादी के आंदोलन में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अवनीश रॉय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में सेनानी पत्नी प्रेम शीला पाण्डेय, वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्व:कृष्ण लाल जैन के पौत्र आकाशदीप जैन, सेनानी आश्रित निर्मल चन्द्र गुप्ता, इकबाल हाशमी, श्यामल दास गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, मोहन स्वरूप चौबे, अनुराग अग्निहोत्री, राघवेन्द्र सोनी, प्रतिमा शंकर, मुनीन्द्र नाथदत्त, करूणा रानी, राम कुमार, गीता दीक्षित, अशोक सोनी, प्रेम बाबू, सुरेश जाटव आदि रहे।