इटावा-थाना सहसों जनपद इटावा “हर घर तिरंगा अभियान” और”आजादी के रंग खाकी के संग” अभियान के तहत सहसों थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश की अगुवाई में बुधवार शाम थाना परिसर से होते हुए कस्बा हनुमंतपुरा चौराहे पर तिरंगा यात्रा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में पुलिस के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने पैदल मार्च कर हाथों में तिरंगे को उठाकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा से लोगों में देशभक्ति का जज्बा जागा उत्साह उमंग जागृत हुई