मस्जिद शेख जलाल पर फहराया गया तिंरगा, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंजा वातावरण, मदरसे के बच्चों नें निकाली तिंरगा यात्रा
इटावा-आज जिला परिषद कार्यालय के सामने स्थिति मस्जिद शेख जलाल में संगठन दावते-इस्लामी के संयोजन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज मस्जिद के मुतबल्ली जनाब चांद मंसूरी एंव व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित द्वारा फहराया गया, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और कौमी तराना सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा की तानों से पूरा वातावरण गूंज उठा, इसके बाद मौलाना आसिफ के संयोजन में मदरसे के बच्चों नें प्रभात फेरी निकाली, इस अवसर पर सपा नेता बृजेन्द्र यादव, राजपाल यादव, प्रदीप सोनी, उपदेश मिश्रा, व्यापारी नेता हाजी शेख आफताब, कामिल कुरैशी,सै.लकी, रियाज अब्बासी, हिमांशु गुप्ता ,दिनेश यादव आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।