Homeप्रदेशइटावा में जूता मार लेखपाल के वीडियो के बाद अब एक और...

इटावा में जूता मार लेखपाल के वीडियो के बाद अब एक और नया आया जूतामार और गालीबाज लेखपाल का ऑडिया सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इटावा – योगी सरकार कितने भी जीरो टॉलरेंस नीति के दावे करें लेकिन भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो चुकी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितने भी दावे करें लेकिन उनका सिस्टम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, योगी सरकार की नींव को भ्रष्टाचार की दीमक खोखला करती जा रही है ।

एक लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लेखपाल पैसे ना मिलने के कारण गरीब, निर्धन, असहाय ग्रामीण को जूते मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे थे, जब मामला सोशल मीडिया में उछाल मारा तो आला- अधिकारियों ने आनन फानन में लेखपाल को निलंबित करके जनता के आक्रोश को शांत किया और अधिकारियों ने इस तरीके की पुनरावृत्ति न हो और सरकार के दामन पर भ्रष्टाचार के दाग न लगे इसके लिए कर्मचारियों को कड़े निर्देश भी दिए लेकिन शेर के मुंह में एक बार खून अगर लग जाए तो वह कहां बाज आने वाला है ।

अभी हाल ही में चितभवन मौजे के लेखपाल ध्रुव तिवारी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल बताया जा रहा है, जिसमें लेखपाल द्वारा पीड़ित से अभद्र भाषा में भद्दी भद्दी गाली गलौज और धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।जमीन को विरासत में चढ़ाने के नाम पर रिश्वत के मामले पर लेखपाल दे रहा है गाली गलौज और जूते मारने की धमकी।.

नोट – यह वायरल ऑडियो है इसकी पुष्टि हमारे द्वारा नहीं की जा सकती…*

RELATED ARTICLES

Most Popular