इटावा। भरथना 15 अगस्त को लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर होली प्वाइंट अकैडमी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उसके पश्चात बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। साथ ही 5 पौधों भी होली प्वाइंट अकादमी में लगाए गए।कार्यक्रम में संरक्षक सी के शुक्ला ,लायन सुबोध दीक्षित,अध्यक्ष भानु वर्मा ,सचिव कुलदीप त्रिपाठी ,गोविंद शारदा , अतुल कौशल व संजय पोरवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।