शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि-हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0
58

इटावा ।भरथना बालूगंज स्थिति चंद्रशेखर पार्क में आज 15 अगस्त को भरथना में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी आबिद मोहम्मद फल वाले और उनकी टीम द्वारा चंद्रशेखर पार्क में ध्वजारोहण किया गया आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी जनपद व देशवासियों से राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने का आह्वान किया उन्होंने कहा देश के लिए क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय के नारे लगाए इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ। इसके बाद शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर उनको याद कर नमन किया इस अवसर पर नगर के आए हुए सभी समाजसेवियों को बैच लगाकर व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया आए हुए नगर के सभी सम्मानित लोगों को मिठाई खिलाकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर फौजी उदय नारायण, फौजी वीरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार अध्यक्ष सविता समाज, आबिद मोहम्मद फल वाले, सीटू गुप्ता, सुशांत उपाध्याय, पुनीत पोरवाल, अमन, सनी यादव मंडी रोड, मोहम्मद जावेद सनी यादव नीलू सविता बालकृष्ण सविता कोषाध्यक्ष के साथ नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here