भरथना रेलवे ग्रुप द्वारा गोमती एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस ठहराव का एक वर्ष पूर्ण होन पर काटा गया केक
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टेशन अधीक्षक ने चलाया जागरुकता अभियान
ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं यात्रियों से स्टेशन पर गंदगी न फैलाने की अपील..
इटावा।भरथना 15 अगस्त भरथना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में और भरथना रेलवे ग्रुप द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया इस ध्वजारोहण में समस्त रेलवे स्टेशन का स्टाफ और भरथना नगर के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे रेलवे स्टेशन पर इस आयोजित कार्यक्रम में भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने कहां कि अमर शहीदों के बलिदानों को कई बुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि देश को आजादी बड़े संघर्षों बलिदानों के बाद मिली है इसीलिए सभी इस आजादी की महत्वता को समझें इस अवसर पर भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाए और राष्ट्रगान कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इसके बाद भरथना रेलवे ग्रुप द्वारा गोमती एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस के ठराव का एक वर्ष पूर्ण होने पर
रेलवे ग्रुप ने रेलवे अधिकारियों के साथ केक काटकर वर्षगांठ मनाई , साथ ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष एडवोकेट निशांत पोरवाल द्वारा रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक (मनोज कुमार) को सौंपा गया ।
जिसमें मांग की गई है कि जो पुरानी ट्रेनों मुरी, महानंदा, लिंक और संगम एक्सप्रेस का ठहराव बंद किया गया था, उनका ठराव स्टेशन पर पुनः किया जाए । जिससे यात्रियों को यात्रा करने में असुविधा न हो।
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, रमन दीप, जितेंद्र, पटेल जी, नवीन पोरवाल, आशू, निक्की, उदयभान कृष्णा, देवाशीष चौहान, डॉ.संकल्प दुबे, एडवोकेट निशांत पोरवाल, रितेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश पोरवाल, जिला मीडिया प्रभारी विष्णु राठौर, शिवांग त्रिपाठी, शशांक त्रिपाठी, धर्मवीर, शिवकुमार, संदीप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, भावेश, अमित, अमन सरदार, दरविन्दर सिंह, रजत गुप्ता, नरेश, पुलेकर, अनमोल त्रिपाठी आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।