इटावा- हिंदुस्तान के सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिलने से इटावा जनपद पत्रकार और मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त है वहीं प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
इटावा जनपद में सबसे बड़ी और राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकार कुलदीप को एक नामजद तथाकथित खनन माफिया ने जान से मारने की धमकी दी है। एएनआई के पत्रकार कुलदीप ने बताया है कि वह कई दिनों से खनन को लेकर खबर चला रहे थे. जिसको लेकर एक नामजद तथाकथित खनन माफिया ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी और कहां की अगर खबर चलाओगे तो मिलेगी मौत, इस धमकी के बाद जनपद के समस्त पत्रकार और मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया है।
जिसके संबंध में मीडिया कर्मी और पत्रकारों ने एक साथ होकर इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा से मुलाकात कर,नामजद तथाकथित खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग रखी है। अधिकारी द्वय से भेंट करने के दौरान पत्रकार एएनआई पत्रकार कुलदीप,अन्नू चौरसिया, सौरभ दुबे,मोहित सक्सेना,असलम अंसारी, अखिल सक्सेना,विजयेंद्र तिमोरी,मनोज कठेरिया, आशीष श्रीवास्तव,आँशु चौहान,राजन,राजीव सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार मीडिया कर्मी मौजूद रहे।