Homeमनोरंजनमेला के आयोजनों से बढ़ता है प्रेम सौहार्द भाई चारा:गीता शाक्य

मेला के आयोजनों से बढ़ता है प्रेम सौहार्द भाई चारा:गीता शाक्य

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण सावन मेले का किया उद्घाटन,

भरथना,इटावा- राज्यसभा सांसद ने स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के वाशिंदे और व्यापारी दुकानदारों से कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का यह महापर्व जश्न और उत्सव पर्व है इस पूरे सप्ताह भर हमें अपने देश के अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन करना चाहिए और अपने परिवार के छोटे छोटे बच्चों को आजादी से जुड़ी कहानी किस्से सुनकर उनके बीच शेयर करना चाहिए ताकि हमारी आगे आने वाली नई पीड़ी इस उत्सव को महापर्व के रूप में मना सके।
यह बात राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने नगर में संचालित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण सावन मेला प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए कही।
नुमाइश प्रदर्शनी वर्तमान में नगर व क्षेत्रवासियों के लिए मनोरंजन का केन्द्र बनी हुई है। कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित एसएवी इण्टर कालेज के क्रीडास्थल के समीप संचालित उक्त नुमाइश प्रदर्शनी का बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित होने के साथ समय-समय पर ऐसे मेलों का आयोजन अति महत्वपूर्ण हैं। तदुपरान्त प्रदर्शनी में भ्रमण किया। तदुपरान्त युवा समाजसेवी रहीश वारसी अन्ना और उनके सहयोगियों ने सांसद गीता शाक्य का बुके गुलदस्ता भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। मेला प्रदर्शनी संचालक आनन्द अवस्थी, धीरज जैन आदि ने सांसद श्रीमती शाक्य को पगडी, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंट किया। नुमाइश प्रदर्शनी में पेरिस का अजूबा सर्कस, ब्रेक डांस झूला,आसमानी झूला,ट्रेन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। साथ ही नगर व क्षेत्रवासी प्रदर्शनी में लगी लगभग 100 दुकानों में साँई खजला,साँई रेस्टोरेंट, साँई सॉफ्टी,साँई चाट आदि का भी जमकर स्वाद चख रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता दीपकनाथ चौधरी बद्री,मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर, अनूप जाटव,चंदन दुबे, कृष्णहरि दुबे,मनोज गुप्ता, त्रिलोकी पोरवाल,नवनीत गुप्ता सहित कई भाजपाईयों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular