स्वतंत्रता सेनानी भवन पर हुआ ध्वजारोहण
इटावा। आजादी के योद्धाओं को याद करते हुए स्वतंत्रता सेनानी भवन पक्का तालाब चौराहा पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी आश्रित परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन के नेतृत्व में ध्वजारोहण सेनानी पत्नी प्रेम शीला पाण्डेय द्वारा किया गया तत्पश्चात गोष्ठी जिलाध्यक्ष निर्मल चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें सेनानी परिजनों ने देश की आजादी में उनके परिजनों द्वारा किये गये योगदान को व्यक्त करते हुए नमन किया गया। इस दौरान इकबाल हाशमी, श्यामल दास गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, अनुराग अग्निहोत्री, राघवेंद्र सोनी, मुनीन्द्र नाथ दत्त, करुणा रानी, गीता दीक्षित, राम कुमार ऋषीश्वर, अशोक सोनी, प्रेम बाबू गुप्ता, सुरेश जाटव आदि ने विचार व्यक्त किये।