भरथना,इटावा। भरथना तहसील मुख्यालय और विकास खंड कार्यालय परिसरो में सपा विधायक राघवेंद्र गौतम की विधायक निधि से 120 फिट ऊंचे दो विशाल राष्ट्रीय ध्वज
स्थापित कराए गए हैं। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर सपा के क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र गौतम के साथ बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल ने विधायक निधि से स्थापित दोनो विशाल राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया है।
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरथना एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव,तहसीलदार राजकुमार,वीडीओ रवींद्र सिंह की मौजूदगी में मुख्यातिथि अभिषेक यादव अंशुल,राघवेंद्र गौतम आदि सपा नेताओं के माध्यम से मरीजों को टीवी कीट का वितरण कराया गया।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अमित दीक्षित,सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य,ब्लाक प्रमुख विनोद दोहरे,उदयभान सिंह यादव,जिला पंचायत सदस्य डा.पुष्कर यादव,पूर्व प्रमुख
हरिओम यादव,सुरेंद्र यादव बाबूजी,मनोज यादव बांटी, अजय यादव,प्रवीन दुवे,सभासद पम्मी यादव श्रीनिवेश यादव, सर्वेश कठेरिया आदि सपा नेता मौजूद रहे।