भरथना,इटावा- भाई-बहिन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष्य में ज्ञानस्थली एकेडमी में अर्न्तसदनीय राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य मनोज सेंगर ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में अचीवर हाउस में शालिनी कक्षा-9,आयुष कक्षा-9, श्रुति कक्षा-10जी मुस्कान व एडवेंचर हाउस में नैंसी कक्षा-7जी,प्रतिभा कक्षा- 8जी,सुनैना तथा कैलिबर से कल्पना 4जी,मनाली कक्षा-5,जय क्लास कक्षा- 4जी तथा चैलेंजर हाउस से ऋतिक कक्षा-8जी,आर्य कक्षा-8जी,आदर्श आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता का सफल संचालन उप प्रधानाचार्य नीतू सेंगर ने किया।