भरथना,इटावा। राष्ट्र की स्वतंत्रता का यह पर्व प्रत्येक भारतवासी को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। आजादी के इस महापर्व को पूरे हर्षोल्लास व राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ उमंगतापूर्ण वातावरण में प्रत्येक देशवासी को मनाना चाहिये।
उक्त बात राष्ट्र के 78वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल एवं कैंब्रिज मांटेसरी प्रीस्कूल के तत्वाधान में अवध गार्डन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अधिशासी अभियन्ता एसके सैनी ने उपस्थितजनों से कही। सर्वप्रथम पूर्व मंत्री अशोक यादव ने राष्ट्रीय कवि श्रीपाल व पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर ध्वजारोहण किया। तदुपरान्त मौजूद छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना,देशभक्ति गीत,स्वागत गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थितजनों का मनमोह लिया। इस मौके पर सुधा पाण्डेय,पूर्व चैयरमैन रंजना यादव,प्रबन्धक अंकित यादव,कैंब्रिज प्रधानाचार्य निकिता यादव,संस्कृति प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह, प्रेरणा यादव,संध्या श्रीवास्तव,जाहन्वी दीक्षित, सोनल यादव,श्रेया श्रीवास्तव,पवन यादव, अंकुर राजावत,अश्वनी यादव,शिवम पोरवाल, विकास यादव,दीपक शर्मा सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं के अलावा गणमान्यजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इसी क्रम में भरथना स्थित शिक्षण संस्थान संतकेवला नंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संस्था के चेयरमैन रोहन सिंह ने ध्वज फहराया। वहीं नगर पालिका परिषद कार्यालय पर भी देश के 78वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू द्वारा सैकडों समाजसेवियों व सभासदों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया,इस क्रम में कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कालेज में प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह यादव ने,ल्यूसेंट ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के डायरेक्टर डा.अनिल कुमार ने,और ग्राम बंधारा स्थित एमडीबीएल डिग्री कालेज में प्रबंधक एके यादव ने संस्था के संचालक डा.राजेश यादव की मौजूदगी में ध्वजा रोहण किया। तथा नगर की सब्जी मण्डी में स्थापित महापुरूषों व शहीद पार्क में स्थापित चन्द्रशेखर आजाद व शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर राष्ट्रहित में उनकी बलिदानी का स्मरण किया गया। इस मौके पर समस्त पालिका कर्मचारी और सभासदों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।