इटावा।विहान बालिका आवासीय विद्यालय निर्माण श्रमिक जनपद इटावा में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई रैली के माध्यम से बच्चों ने देश प्रेम का संदेश दिया रैली के दौरान बच्चों के अभिभावक के रूप में समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश प्रेम के प्रति अपने समर्पण भाव को प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुभारंभ उप मंडलाध्यक्ष श्री आर. एल वर्मा जी द्वारा ध्वजा रोहण कर के किया गया इसके बाद दीप प्रज्वलित का कार्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री अशोक कुमार पांडे जी के द्वारा किया गया। लायंस ग्रुप के द्वारा विद्यालय में छात्राओं को भोजन व नाश्ता की व्यवस्था भी की गई और दो पेडेस्टल फैन भी उपलब्ध कराया गया इसके साथ ही जायंट्स ग्रुप के सदस्य डा श्री शिव राज सिंह यादव जी के द्वारा विद्यालय में विद्यालय व्यवस्था हेतु कुर्सियां उपलब्ध कराई गई जिसका आभार विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया और विद्यालय में उपस्थित विद्यालय सभी अतिथियों ने विद्यालय की भूरी-भुरी प्रशंसा भी की कार्यक्रम के दौरान विद्यालय अधीक्षिका प्रतिमा सिंह, सुमन लता, आकांक्षा पांडे, नीलम, रमन जी एवं समस्त स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहा ।