Homeप्रदेशमृतक ने मारपीट कर देडाली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने...

मृतक ने मारपीट कर देडाली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने निधन के 11 दिन बाद मृतक को कर दिया जिंदा,बनाया मुलजिम

साम्हों,इटावा- भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम साम्हों पुलिस चौकी द्वारा एक अनदेखी और घोर लापरवाही सामने आई है,जिसमे पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए एक मृतक व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कर्रवाही करते हुए इसके आवास पर नोटिस भेज दिया है।मामला भरथना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाली कलां का है,यहां के प्रधान रहे राजेश पुत्र जगदीश का बीती 1 जुलाई को हार्ड अटेक से दुखद निधन हो गया था,बाबजूद इसके साम्हों पुलिस ने स्व०राजेश पुत्र जगदीश के निधन उपरान्त के 11 दिनों बाद उन्हें मुलजिम बना दिया है।

जिसके सम्बन्ध में ग्राम काली मौजा पाली कलां निवासी अमृत लाल पुत्र बाबूलाल ने जिलाधिकारी अवनीश रॉय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।पीड़ित द्वारा अधिकारियों को सौंपे गए प्रार्थना पत्र के साथ मृतक स्व०राजेश का मृत्य प्रमाण पत्र और भरथना उपजिलाधिकारी कार्यालय से जारी विधिक कार्रवाई के नोटिस की छाया प्रति संलग्न कर उक्त नोटिस की पुनः जांच कराए जाने और जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular