युवा समाज सेवी आबिद भाई का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया
भरथना युवा समाजसेवी का जन्मदिन नगर स्थिति मोहल्ला सब्जी मंडी में केक काटकर व आए हुए सभी लोगों को मिठाई खिलाकर कर बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस खास अवसर पर युवा समाज सेवी बिलाल मुसानी ने पहुंच कर पगड़ी पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित कर आबिद भाई को बधाईयां दी। इस मौके पर बिलाल मुसानी,डी के यादव,आशीष यादव,रिंकू प्रजापति,ऋषभ यादव नीलू सविता आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।